9 साल से मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के साथ देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है-सांसद रंजीता कोली
भरतपुर-16 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने शुक्रवार को बयाना कस्बे के पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बात करते हुए सांसद कोली ने कहा कि पिछले 9 साल से मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के साथ देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है। देश में सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यकाल को गरीब कल्याण सेवा सुशासन बताते हुए केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के आंकड़ों को बताया। सांसद ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा भरतपुर और अलवर जिले में जल जीवन मिशन के तहत 4661 करोड़ खर्च किए गए हैं। जिससे गांव गांव ढाणी ढाणी हर घर नल से जल की अवधारणा को साकार किया गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत भरतपुर जिले में 27 हजार 833 लाख की सड़कों के जाल बिछाए गए हैं। वहीं जनधन योजना में केन्द्र सरकार द्वारा लाभार्थियों को जीरो बैलेन्स पर खाते खुलवा कर भरतपुर के लाभार्थियों ने जनधन योजना के तहत लगभग 17 सौ करोड़ 84 लाख रूपये जमा कराए हैं। आमजन को बैंकों से जोड़कर आर्थिक उन्नति का आधार तय किया है। सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत के किसानों के खाते में कुल लगभग राशि 5 अरब 86 करोड 17 लाख 82 हजार रूपये किसान भाईयों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राशि उनके खातों में सीधे ही जमा करवाये गये। इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा भरतपुर जिले में लाभार्थियों को आवास योजना के तहत कुल राशि 15998.4 लाखों की राशि स्वीकृत की गई तथा कुल 13332 लाभार्थियों को आवास योजना के तहत लाभ मिला। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल राशि 36325.08 लाखों की राशि स्वीकृत कर 36325.08 लाखों का व्यय कर लाभ स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियों को दे दिया गया है। इसी तरह अयुष्यमान भारत योजना के तहत बीपीएल परिवार वालो को 5 लाख रूपये तक की राशि कैश लैस लाभ करीब करोडों लाभार्थियों को लाभ केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया। प्रेस वार्ता में भरतपुर सांसद रंजीता कोली, पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल, पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि धर्म सिंह चौधरी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र बुढवार, बयाना ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष जगमोहन खटाना, बंध बारैठा मण्डल अध्यक्ष मान सिंह पटेल, रघुनन्दन शर्मा, उपचैयरमैन दिनेश महलौनी, ओमप्रकाश सरपंच खरका, बलवीर चौधरी, धनेश नगला भाड और बयाना विधानसभा के वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
P. D. Sharma