नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण खुले नाले में गिरा गोवंश


गौ सेवकों ने जेसीबी से बहार निकाला गोवंश 1 महीने में है 20 वीं घटना

नदबई|शहर में नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण खुले नाले जानवरों के लिए मौत का जाल बनते जा रहे हैं। बावजूद इसके, प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं दिख रहा। पिछले एक महीने में लगभग 20 गोवंश इन नालों में गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बुधवार को महरमपुर रोड पर फिर एक गोवंश खुले नाले में गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों और गौ सेवकों की तत्परता से बचा लिया गया।

गौ सेवक दिलीप ने बताया कि, बुधवार सुबह महरमपुर रोड पर एक बेसहारा गोवंश घूम रहा था। जैसे ही वह सड़क किनारे आया, संतुलन बिगड़ने के कारण सीधे नाले में गिर गया। नाले में गिरने के बाद वह छटपटाने लगा और बाहर निकलने की कोशिश करने लगा। आसपास के लोगों ने तुरंत गौ सेवकों की टीम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही गौ सेवकों की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी और रस्सों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह घटना एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर गई।

यह भी पढ़ें :  गौकशी के मामले में फरार 2 गौतस्कर गिरफतार

गौ सेवकों का कहना है कि, शहर में खुले नाले जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। पिछले एक महीने में करीब 20 गोवंश नाले में गिर चुके हैं। लेकिन प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा। हम कई बार प्रशासन से इन नालों को ढकवाने की मांग कर चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now