अपहरण कांड में फरार ईनामी बदमाश को पकड़ा


अपहरण कांड में फरार ईनामी बदमाश को पकड़ा

सवाई माधोपुर 8 अक्टूबर। जिले की रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने 15 अप्रेल 2023 के चर्चित विजय योगी अपहरण के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी अपराधी अमाम खान, कल्लु खान निवासी अन्नपूर्णा डूंगरी सोरन रोड जिला टोंक को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि अजय योगी निवासी पारली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 15 अप्रेल विजय मीणा निवासी पारली थाना कुण्डेरा अपने साथी कुषल मीणा की बोलेरो गाड़ी से विषाल खंगार के साथ गया था। शाम 8 बजे की करीब एक अज्ञात विदेष के व्हाट्स अप मोबाईल नम्बर से काॅल आया ओर बताया कि भाई विजय का अपहरण कर लिया है एवं फिरौती के लिए काॅल कर 10 लाख रूपये मांगे। जिस पर थाना रवांजना डूंगर पर प्रकरण संख्या 97/2023 धारा 363, 364ए, 34 ता0हि0 में दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास कर फिरौती के लिए अपहरण के मामले में पूर्व में 13 मई को पांच बदमाष नरेन्द्र सिंह, अमन उर्फ मोनू, दिलीप, कौषल एवं विषाल को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से एक कार, बोलेरो गाड़ी व अवैध हथियार बरामद किये गये थे।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पाड़ली निवासी दिलीप मीणा व कौषल मीणा ने जयपुर, टोंक व हरियाणा के बदमाषों की गैंग को अपनी योजना में सम्मिलित कर उन्हे 20-30 लाख रूपये प्रलोभन देकर विजय योगी का अपहरण करवाया था। 14 अप्रेल को सभी बदमाष सवाई माधोपुर आकर रूक गये एवं दिलीप व कोषल मीणा की सूचना के आधार इन बदमाषो को विजय योगी का कुस्तला तिराहे से अपहरण कर ले गये। व्हाट्स काॅल कर परिजनो से फिरौती मांगी थी।
इस मामले में फरार अमाम की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस द्वारा पांच हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांषु शर्मा आरपीएस व वृताधिकारी अनिल डोरिया आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी गोपालराम उ0नि0 के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now