4 साल से फ़रार इनामी बदमाश गिरप्तार


पहाड़ी,डीग ज़िले में अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत पहाड़ी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4साल से फ़रार चल रहे 2000-2000 रुपये के इनामी बदमाशों को गिरप्तार किया है । पहाड़ी थाना सीओ गिर्राज प्रसाद मीणा ने बताया कि मुस्तगीस ने रिपोर्ट पेश की कि हमारे क्रेशर प्लांट राव योगेन्द्र सिंह उद्योग ग्राम छपरा पर आकर कुछ लोग अवैध वसूली के लिए धमकाना व वसूली नहीं देने पर मारपीट कर क्रेशर प्लांट कार्यालय में अंदर घुसकर गल्ले में रखे 26000 रुपये के नक़दी को सभी लोग लूट ले गये जिस पर कार्यवाही करते हुए पहाड़ी पुलिस ने इरशाद पुत्र इश्लाम , मुबारिक पुत्र ईशब , मुवीन पुत्र हब्बी , मुनफ़ेद पुत्र असलूप जाति मेव निवासी छपरा थाना पहाड़ी को गिरप्तार किया है

चार से फ़रार स्थाई वारंटी गिरप्तार

अभियान के तहत एक और कार्यवाही करते हुए पहाड़ी थाना सीओ गिर्राज प्रसाद मीणा ने 4 साल से फ़रार स्थाई वारंटी हनीफ़ पुत्र अमरसिंह जाति मेव निवासी साहलपुर थाना पहाड़ी को गिरप्तार किया


यह भी पढ़ें :  विधानसभा आम चुनाव के मध्येनजर किये जा रहे फ्लैग मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now