हत्या प्रयास के मामलें में तीन साल से फरार पांच हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार


पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को किया न्यायालय से जेल भेजा, बैलारा निवासी ईनामी बदमाश

नदबई, 13 दिसम्बर।क्षेत्र के गांव बैलारा में आपसी रंजिश में एक बुजुर्ग से मारपीट कर हत्या प्रयास के मामलें में तीन साल से फरार पांच हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से नदबई क्षेत्र के गांव बैलारा निवासी सहदेव सिंह पुत्र हेमसिंह को पहले हिरासत में लिया। बाद में जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि, 6 अक्टूबर 2021 को गांव बैलारा निवासी मिट्ठू सिंह अपने घर जा रहा। इसी दौरान गिरफ्तार आरोपी ने अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर मिट्ठू सिंह से जमकर मारपीट की। बाद में बेहोशी की हालत में छोड़ कर मौके से फरार हो गए। मामलें में घायल मिट्ठू सिंह के पुत्र रघुराज उर्फ कन्हैया ने गिरफ्तार आरोपी सहित 18 अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपी सहदेव सिंह को गिरफ्तार किया। मामलें में पांच अन्य आरोपी पूर्व में भी गिरफ्तार हुए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now