नदबई-में शनिवार को जया एकादशी के पावन अवसर पर नदबई के खाटू श्याम मंदिरों में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। मंदिरों में बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की।
बाबा श्याम का किया गया मनमोहक श्रृंगार
गांव खेड़ी देवी सिंह स्थित खाटू श्याम मंदिर में जया एकादशी के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। मंदिर के महंत पुष्पेंद्र ने बताया कि इस विशेष दिन पर बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया गया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने बड़े श्रद्धा भाव से बाबा श्याम के दरबार में माथा टेका और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की।
मंदिर में महिला श्रद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। भजनों की मधुर ध्वनि से मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। महिलाओं ने पूरे भक्ति भाव से बाबा श्याम के गुणगान किए, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
जया एकादशी का महत्व बताया
महंत पुष्पेंद्र ने जया एकादशी का महत्व बताया कि, यह एकादशी वर्ष की सबसे पुण्यदायी एकादशियों में से एक मानी जाती है। जया एकादशी व्रत का पालन करने से समस्त पापों का नाश होता है और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से भूत-प्रेत बाधाओं से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस व्रत का उल्लेख स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को किया था। यह व्रत पुण्य देने वाला और मनोवांछित फल प्रदान करने वाला माना जाता है।