क्रूर मां ने 5 दिन के नवजात का खौलते तेल में डाला हाथ,मां बोली- भूत प्रेत का चक्कर था, नहीं पी रहा था दूध
बाराबंकी।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जिले में एक क्रूर मां का दिल को झकझोर देने वाला चेहरा सामने आया है। यहां मां ने अपने पांच दिन के नवजात बच्चे के हाथ की अंगुलियां अंधविश्वास की वजह से खौलते तेल में जला दीं। बच्चा रो भी नहीं रहा था और दूध भी नहीं पी रहा था इसलिए उसे लगा कि उसके बच्चे पर किसी ऊपरी चक्कर का साया है।
मां को नहीं है पछतावा
मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।आशिया और इरफान फतेहपुर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव के रहने वाले हैं।आशिया और इरफान अपने पांच दिन के बच्चे को लेकर इलाज के लिए आये थे।डॉक्टरों ने मासूम को देखा, तो उसके हाथ की पांचों उंगलियां बुरी तरह झुलस गई थी। डॉक्टरों की टीम ने आनन फानन में इलाज शुरू किया।उंगलियां जलने और तेज बुखार से बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।वहीं बच्चे की मां आशिया को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।
पहले मर चुके हैं दो बच्चे
आशिया ने बताया कि उसका बच्चा रविवार को पैदा हुआ था। वह न तो दूध पी रहा था और न ही रो रहा था।ऐसे में उसे लगा कि बच्चे पर भूत-प्रेत का असर है।पांच दिन के मासूम की अंगुलियां गर्म तेल में डाल दीं।आशिया ने बताया कि उसके दो बच्चे पहले मर चुके हैं।इसलिए उसे डर था कि इसको भी न कुछ हो जाए। वहीं पिता इरफान ने बताया कि बच्चे की उंगलियां उसकी पत्नी ने जलाई हैं। वह उस समय घर पर नहीं था।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.