कुनकटा कलां नदी में पुलिया पहली बारिश में धराशाही


लाखों रूपये की लागत से बनी कुनकटा कलां नदी में पुलिया पहली बारिश में धराशाही
घटिया निर्माण: कुनकटा कलां नदी में पुलिया का घटिया निर्माण होने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
घटिया निर्माण, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई, निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

गंगापुर सिटी। सरकार भ्रष्टाचार रोकने की चाहे जितनी भी कवायद कर ले, लेकिन सब कुछ ग्राम पंचायत कुनकटा में फेल नजर आता हैं। ग्राम पंचायत कुनकटा कलां के सरपंच विश्राम भोपा ने कुनकटा कलां से सुमेल के रास्ते नदी में लाखों रुपए की लागत से पुलिया का घटिया निर्माण कराया जो पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिया पहली बारिश भी सहन नहीं कर सकी। गनीमत यह रही कि दरार का पता समय रहते लग गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
ग्रामीणों ने बताया कि घटिया निर्माण करने की वजह से पहली बारिश में ही पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
पुलिया बनाने में घटियां निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया हैं। इसमें घटिया सीमेंट कांक्रीट और रेता मिट्टी भराई करके बनाई गई हैं।सरपंच ने भ्रष्टाचार कर पुलिया का निर्माण कराया है जिसमें पुलिया टूट गई है इसमें जगह जगह दरार आ रही हैं।
साथ ही उन्होंने मांग की है कि पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता मौके पर जाकर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करें और इस संबंध में सरपंच से निर्माण कार्य सही व पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दे जिससे निर्माण कार्य पूर्ण रूप से सही हों सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now