घसौला के दलित समाज ने दी पलायन करने कि चेतावनी
– विकास कार्यो की जांच कराने की मांग
-यश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भरतपुर 31 जुलाई 2023, ग्राम पंचायत बहनेरा क्षेत्र के गॉव घसौला एवं वार्ड-8 के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री तथा जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर साल 2018 से आज तक हुए विकास कार्यो की जांच उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा कराने की मांग की तथा पंचायत के सरपचं,ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति सेवर के विकास अधिकारी पर विकास कार्यो में मापदण्ड व गुणवक्ता का ध्यान नही रखना व सरकारी धन का दुरूपयोग करने के आरोप लगाए है। साथ ही गांव घसौला की दलित बस्ती एवं वार्ड-8 की समस्याओं का एक पखवाडा के अन्दर समाधान नही होने पर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदष्शर््न करने और गांव से पलयान करने की चेतावनी दी। गांव घसौला के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में लिखा है कि गांव घसौला की दलित बस्ती एवं वार्ड-8 के लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत बहनेरा के सरपचं,ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत समिति सेवर के विकास अधिकारी विकास कार्यो में मापदण्ड एवं गुणवक्ता का ध्यान नही रख रहे और ये मिली भगत कर सरकारी पैसा का दुरूपयोग करने से नही चुक रहे। गांव के लोगों ने कई बार प्रषासन एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने गांव की सडक,पेयजल,गन्दा पानी निकास,बिजली आदि की समस्या और ग्राम पंचायत के द्वारा कराए जा रहे घटिया किस्म के विकास कार्यो की षिकायत की और साथ ही क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग को भी लिखित पत्र देकर कर अवगत कराया,लेकिन गांव के लोगों की बात पर किसी ने भी ध्यान दिया। गांव की दलित बस्ती एवं वार्ड-8 के रास्ता में कीचड जमा व जल भराव है,ऐसे रास्तों से आवागमन करने से ग्रामीण अनेक प्रकार की दिक्कते उठाते है। रास्तों में गन्दा पानी निकास को नालियों का निर्माण नही हुआ। कई विकास कार्य ऐसे भी है,जो कागजात में बने हुए है और हकीकत में कहीं नजर नही आते। गांव की चम्पा जाटव ने बताया कि गांव की समस्या को लेकर कई बार प्रदर्षन किए और जनप्रतिनिधियों का धेराव भी किया। साथ जब-जब सरकार के द्वारा लगाए केम्पों में भी कई बार षिकायत की,लेकिन किसी प्रकार का समाधान नही हुआ,गांव की हालत आज भी बहुत खराब है। गांव के पीतम जाटव एवं राजू जाटव ने बताया कि गांव के लोगों नें दलित बस्ती की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एवं जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजा गया है,जिसमें साल 2018 से आज तक हुए विकास कार्यो की जांच उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा कराने की मांग की तथा पंचायत के सरपचं,ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति सेवर के विकास अधिकारी पर विकास कार्यो में मापदण्ड व गुणवक्ता का ध्यान नही रखना व सरकारी धन का दुरूपयोग करने के आरोप लगाए है। साथ ही गांव घसौला की दलित बस्ती एवं वार्ड-8 की समस्याओं का एक पखवाडा के अन्दर समाधान नही होने पर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्षन करने और गांव से पलयान करने की चेतावनी दी।
– भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा संभावित उम्मीदवार यश अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार एवं प्रशासन को गांव घसौला के लोगों की समस्या अवश्य देखनी चाहिए और जल्द गांव की समस्या का समाधान भी कराना चाहिए। गांव के लोगों ने मुझे बताया कि गांव की समस्या को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा गया है और समस्या का समाधान नही होने पर धरना,प्रदर्षन तथा गांव से पलायन की चेतावनी गई। गांव की लोगों की बात पर सरकार एवं प्रषासन का ध्यान देकर गांव के लोगों की बात पर ध्यान देना होगा।