तालाब के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा अतिक्रमण की वजह से पानी की निकासी हुई बाधित


तालाब के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा अतिक्रमण की वजह से पानी की निकासी हुई बाधित

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ तहसील बारा के ओढगी तरहार ग्राम सभा में पांच सरकारी तालाब हैं जिससे एक तालाब पश्चिम तालाब के नाम से जाना जाता है।बड़ा ही सुन्दर तालाब जो गांव के वस्ती के बीच में होने के कारण हर तरह से इस तालाब में लोगों का गुजारा होता है।पर इस तालाब पर दिनों दिन इतना अतिक्रमण बढ़ता जा रहा कि बर्षात का ओवर पानी निकासी के रास्ते को भी अवरुद्ध कर दिया गया। तालाब के चारों तरफ भीट पर कहीं घर बनाकर कब्जा किया गया तो किसी ने पेड़

तो किसी ने बांस लगा दिया है। जिससे बर्षात का पानी न निकल पाने की वजह से तालाब के भीट में भयंकर कटान हो गया।आज ये स्थिति आ गई की तालाब और खेत में कोई अंतर नहीं दिखता। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत करते हुए उपजिलाधिकारी बारा को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें हल्का लेखपाल एवं आर आई को तालाब के सीमांकन हेतु निर्देशित तो किया गया पर हल्का लेखपाल एवं आर आई ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। आज सुबह की बारिश में ओढगी (डेरा)पाल वस्ती में प्रीतम पाल के घर तक लोगों के दरवाजे तक पानी ठेक लिया था। अगर एक दो दिन लगातार बारिश होती रही तो लोगों के घरों में पानी भर जायेगा और लोगों के घर भी धराशाई होंगे। मौसम के बिगड़े मिजाज से शाम होते ही लोगों को चिंता होने लगी है कि यदि रात्रि में तेज बारिश हुई तो क्या होगा। ग्रामीणों ने समाचार पत्रों के माध्यम से अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा गया है कि पानी के निकासी हेतु उचित व्यवस्था कराई जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now