प्रेम विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, नदी में डूबने से 1 की मौत


प्रेम विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, नदी में डूबने से 1 की मौत

बौंली| क्षेत्र के बौंली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत थडौली के ग्राम पखाला में रविवार को एक प्रेम विवाहिता का शव घर में फंदे से झूलता मिला। एवं बौंली नगर निवासी एक किशोर की बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थडोली ग्राम पंचायत के पखाला गांव में 23 वर्षीय प्रेम विवाहिता संध्या देवी राजपूत का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला पति लक्ष्मण गुर्जर की सूचना पर बौंली पुलिस मौके पर पहुंची एवं प्रेम विवाहिता के शव को फंदे से नीचे उतारकर बौंली चिकित्सालय लाया गया ग्रामीणों ने बताया कि मृतका संध्या देवी निवासी औरैया जिला महाराजपुर उत्तर प्रदेश ने चार पांच वर्ष पूर्व लक्ष्मण गुर्जर निवासी पखाला से दिल्ली, गुड़गांव में मजदूरी करने के दौरान जानकारी के बाद प्रेम विवाह किया था दोनों चार-पांच वर्षों से ढील डैम के पास अपने गांव पखाला में रह रहे थे मृतका नरेगा में भी मजदूरी करने जाती थी एवं उसकी अपने पीहर पक्ष से बातचीत होती रहती थी कुछ समय से मृतका बीमार व अन्य तनाव में रहती थी मृतका को फंदे पर झूलता देखकर ग्रामीणों की समझाइस के बाद उसके पति लक्ष्मण गुर्जर ने पहले फोन 100 नंबर पर व फिर बौंली पुलिस को सूचना दी। बौंली पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से नीचे उतारकर चिकित्सालय पहुंचाया एवं उसके पिहर पक्ष को सूचना दी उत्तर प्रदेश से उसके परिजनों के आने के बाद ही शव का पीएम किया जाएगा। एक अन्य घटना में बौंली नगर निवासी जैद बिन कादिर उर्फ सरफराज उम्र 15 वर्ष कक्षा 12वीं का छात्र अपने मित्रों के साथ पार्वती डूंगरी स्थित बनास नदी में नहाने व पिकनिक मनाने गया था वह नहाते समय गहरे पानी में चला गया ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला एवं समय मौजूद उसके मित्रों व ग्रामीणों ने सवाई माधोपुर चिकित्सालय ले जाने लगे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर बौंली पुलिस मौके पर पहुंची एवं चिकित्सालय में शाम 6:00 बजे पीएम के लिए लाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now