कामां। गुडगावां कैनाल में बहकर आए मृत गौवंश व अन्य पशु जानवरों सोमवार को पुलिस,नगर पालिका व जल संसाधन विभाग के द्वारा कैनाल से निकलवाकर दफनाया गया।
कामां थाने के एएसआई नाहर सिंह ने बताया कि हरियाणा के जल संसाधन विभाग के द्वारा गत दिनों जिले को गुडगावां कैनाल के माध्यम से छोडे गए पानी में मृत गौवंश व अन्य पशु जानवरों के बहकर आने की सूचना पर सोमवार को नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर दो जेसीबी मशीनों की सहायता से निकलवाकर कैनाल के किनारे पर ही दफनाया गया। जिसमंे 13 मृत गौवंश,एक नील गाय,एक ऊट व 8 भैंस पाडे शामिल है। मृत गौवंश व पशु जानवर पानी के साथ बहकर यहां आने से स्थानीय प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी हुई है। तथा गांव कलावटा के आसपास मृत पशुओं की दुर्गन्ध से वातावरण दूशित बना हुआ है। फिर भी जल संसाधन विभाग हरियाणा से पानी के साथ बहकर आने वाले मृत गौवंश व पशु जानवरों को रोकथाम के लिए कोई कदम नही उठा रहा है।