बांसवाड़ा संभाग को निरस्त करने का फैसला बहुत ही गलत निर्णय- चरपोटा


बांसवाड़ा| बांसवाड़ा संभाग हटाने को लेकर युवा गुरमीत चरपोटा ने प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि आदिवासियों का एक मात्र संभाग राजस्थान सरकार ने बांसवाड़ा संभाग को निरस्त करने का फैसला बहुत ही गलत निर्णय है। बांसवाड़ा संभाग बनने से युवाओं बेरोजगारों किसानों महिलाओं ओर आदिवासियों को प्रशासनिक सुविधा में बेहतर लाभ मिलता पर भजन लालजी ने संभाग को निरस्त करके आदिवासियों के मान सम्मान में ठेस पहुंचाई है।


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर ने ली सभी विभागों की समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now