मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला प्रतिनिधीमण्डल


नदबई, 18 मार्च। पूर्व उपप्रधान व जिला महामंत्री गोविन्द चौधरी व शहर मण्डल अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधीमण्डल ने ओटीएस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। बाद में मुख्यमंत्री ने समस्याओं का हरसंभव समाधान कराने का आश्वासन दिया।
इससे पहले प्रतिनिधीमण्डल सदस्यों ने माला-साफा व स्मृति चिंहृ भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। बाद में विगत कई बर्षो से झेल रहे जाम की समस्या से निजात के लिए आरओबी निर्माण को पूर्ण कराने सहित हलैना रोड़ से नगर रोड़ के बीच बाईपास निर्माण कराने, कस्बे में गंदा पानी निकासी के लिए सीवर लाइन लगाने, उपजिला चिकित्सालय में उपकरण सहित चिकित्सकों की पूर्ती करने, सर्किट हाउस निर्माण कराने व दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस से जुडने के लिए नदबई से बडौदा मेव तक सड़क निर्माण कराने की मांग की। बाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्राथमिकता देते हुए समस्या समाधान करने को कहा। प्रतिनिधीमण्डल में डॉं हिमांशु कटारा, पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा, अग्रवाल समाज अध्यक्ष फूलचंद गर्ग, भाजपा शहर मण्डल महामंत्री मुकेश अग्रवाल, चरन कोली, पूर्व सरपंच कृष्णवीर सिकरवार, सुभाषचंद जिंदल, पूर्व सरपंच रामकुमार, गिरधर जाटव, अलीमुद्वीन चिड्डा, पूर्व पार्षद राकेश जैन, रनधीर सिंह कबई, दौलत स्वर्णकार, डॉं राहुल कटारा, रामवीर सिंह शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now