आरपीएससी कॉलेज शिक्षा परीक्षा को आगे करवाने के लिए प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला


आरपीएससी कॉलेज शिक्षा परीक्षा को आगे करवाने के लिए प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: सहायक आचार्य भर्ती के लगभग सभी परीक्षार्थियों ने जो आरएएस प्री परीक्षा की तैयारी की थीं उनमें से काफी लोग आरएएस मैन्स की तैयारी कर रहे हैं वो परीक्षार्थी भी साथ में आरपीएससी कॉलेज शिक्षा की तैयारी कर रहे थे अब जो परीक्षार्थी आरएएस प्री में पास नहीं हुए वो किस प्रकार तैयारी करके आरपीएससी कॉलेज शिक्षा परीक्षा किस प्रकार देगे उन्हे भी परीक्षा में पढ़ने का समय मिलना चाहिए था पर सरकार आरपीएससी कॉलेज शिक्षा परीक्षा करवाने के लिए इतनी जल्दी क्यों कर रही है।आरपीएससी कॉलेज शिक्षा परीक्षा को आगे करवाने के लिए हमारा प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मीला था उन्होंने आश्वासन दिया कि हम आपके हित में ही फैसला लेंगे। चार महीने पहले ही आरपीएससी ने फॉर्म भरवाएं थे। यह कॉलेज शिक्षा परीक्षा पांच साल में एक बार आयोजित की जाती है।बहुत से राजकीय शिक्षक कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी थीं उन्हे भी पढ़ने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। फिर तीन महिने बाद फिर लोकसभा के चुनाव आ जायेंगे। इसलिए सरकार को सभी का पक्ष मानते हुए कोई निर्णय लेना चाहिए था। आरएएस मैन्स के अभियार्थियो की तरह असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की तैयारी कर रहे अभियार्थियों की मांग पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए और इनको पर्याप्त समय देते हुए सहायक आचार्य परीक्षा तिथि को परिवर्तन कर तीन या चार महीने बाद करनी चाहिए। ये जानकारी डॉ. प्रवीण कटारा ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now