राज्य के सूचना आयुक्त से मिला शिष्टमंडल


सूरौठ। क्षेत्र के लोगों का शिष्टमंडल जयपुर में राज्य के नव नियुक्त सूचना आयुक्त टीकाराम शर्मा से मिला। इस दौरान लोगों ने विभिन्न समस्याओं के बारे में सूचना आयुक्त शर्मा को अवगत कराया।
सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमोहन चतुर्वेदी लहचौडा, अशोक तिवाड़ी बमनपुरा, नांगरमल तिवाड़ी, कुम्हेर ठेकेदार, राहुल शर्मा, राजेंद्र तिवाड़ी आदि ने जयपुर में सूचना आयुक्त टीकाराम शर्मा से मुलाकात की तथा विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की। इस अवसर पर शिष्ट मंडल में शामिल लोगों ने नवनियुक्त सूचना आयुक्त शर्मा का साफा माला पहनाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। गौरतलब है कि सूरौठ तहसील के गांव बाई जट्ट निवासी टीकाराम शर्मा को राज्य सरकार ने सूचना आयुक्त बनाया है। शर्मा पूर्व में विधि विभाग के संयुक्त शासन सचिव भी रह चुके हैं।


यह भी पढ़ें :  कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में लोढ़ा परिवार ने की चांदी से बनी पोशाक भेंट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now