गाँव ऊँच से लालपुर सड़क के चौड़ाई कारण की मांग आमजन हो रहे हैं परेशान


ग्रामीणों ने विधायक जगत सिंह को सौंपा ज्ञापन

नदबई के गांव ऊंच से लालपुर सड़क चौड़ाईकरण की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने नदबई विधायक जगत सिंह को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि, वर्तमान में इस मार्ग की चौड़ाई महज 3.75 मीटर है, जो वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए पर्याप्त नहीं है। संकरी सड़क के कारण दो वाहनों के आमने-सामने आने पर बचाव में कठिनाई होती है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा डामर मार्ग के रूप में बनाई गई थी, लेकिन समय के साथ इसमें जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 5.50 मीटर करने की मांग की है, ताकि आवागमन सुगम हो सके।

ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि लालपुर गांव नदबई विधानसभा क्षेत्र का सीमावर्ती ग्राम है और वहां तक पहुंचने के लिए यही एकमात्र डामर सड़क है। अन्य सभी रास्ते या तो ग्रेवल हैं या फिर कच्चे, जिससे बरसात के समय लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है।

इस मौके पर विश्विंद्र सिंह, राजवीर, बहादुर सिंह, सत्यप्रकाश, श्रीराम, धर्मपाल, कुमर सिंह, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now