भुकरावली में पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विभाग ने पशुओं को लगाए टीके


सूरौठ। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका मुंहपका रोग की रोकथाम क लिए पशु पालन विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत भुकरावली में 50 से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया। पशु चिकित्सा उपकेंद्र प्रभारी गब्बर सिंह एवं टीम ने पशुओं के टैगिंग कर टीकाकरण किया। गब्बर सिंह ने बताया की यह इस अभियान का पांचवां चरण है। टीकाकरण अभियान 18 मार्च से 17 मई 2025 तक चलेगा । सभी पशुपालकों से आग्रह है कि अपने पशुओं की टैगिंग करवाकर टीकाकरण अवश्य कराएं और पशुओं को इस रोग से होने वाले नुकसान व दुग्ध उत्पादन में कमी एवं पशु को कमजोर होने से बचाएं । सामाजिक कार्यकर्ता वीपी सिंह मीना ने पशुपालकों को जागरूक करते हुए पशु बीमा, टैगिंग और टीकाकरण के बारे में बताया एवं टीकाकरण के अभाव में पशुओं के होने वाली बीमारियों के के बारे में जानकारी दी।


यह भी पढ़ें :  गांव समन में अभी तक नहीं पहुंचा चंबल का पानी ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now