श्रीमद् भागवत में हुआ कृष्ण लीलाओं का वर्णन


सवाई माधोपुर 6 मई। अशोक नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह में कृष्ण की बाल लीला, माखन चोरी लीला, चीर हरण लीला, ओर गोवर्धन पूजा की कथा का विस्तार से वर्णन किया गया। कथा का वाचन करते हुए पंडित कैलाश तेहरिया ने बताया कि जो भगवान के उत्सवों का आनंद लेते है उनके घरों में भी ऐसे ही उत्सव मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भागवत के ब्राह्मणों को स्वाध्याय या श्रवण करने से ज्ञान का बोध होता है, क्षत्रियों को शत्रु पर विजय प्राप्त होती है, वैश्यों को राजलक्ष्मी प्राप्त होती है, तथा शूद्रों को निरोगी काया प्राप्त होती हैंजब मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पुण्य एकत्र होते हैं तब भागवत श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

Vishwkarma Electric

यह भी पढ़ें :  Yoga is the journey of the self, through the self, to the self
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now