प्रदर्शनी में हुआ राज्य सरकार के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों का दिग्दर्शन


राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने किया जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन

राज्य स्तरीय किसान सम्मलेन से वीसी के माध्यम से जुड़े जिले के 300 किसान

गंगापुर सिटी, 13 दिसम्बर 2024 | वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों कि श्रृंखला में शुक्रवार को मधुबन रिसोर्ट में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने फीता काटकर जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया| इस दौरान जिला कलक्टर ने पंच गौरव स्टॉल्स, विभागीय स्टाल्स एवं विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया|
प्रदर्शनी में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान प्रवास, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान, हरियालो राजस्थान, लखपति दीदी, रोजगार उत्सव, किसान सम्मान निधि, मां वॉउचर योजना सहित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। वहीं राज्य स्तरीय एवं जिला स्तर के विभिन्न कार्यक्रम एवं अभियानों के फोटोग्राफ प्रदर्शनी में दर्शाए गए।
मुख्य अतिथि ने पंच गौरव एवं सभी विभागों की स्टॉल पर जाकर विभागीय योजनाओं की उपलब्धि एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित मोडल्स को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। खेल विभाग कि स्टॉल पर ताईक्वंडों खिलाडियों ने एक जिला एक खेल ताईक्वंडों का किक डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से प्रदर्शन किया|
तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मलेन से वीसी के माध्यम से जिले से 300 कृषक जुड़े| कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक चेतराम मीना ने बताया कि इस दौरान कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किसानों को अनुदान चेक प्रदान किये गए| कृषि संकाय में अध्यनरत छात्राओं को छात्रवृति चेक प्रदान किये गए| इस दौरान मंच संचालन महीलाल मीना ने किया|
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री सुशील दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीना, पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू गुर्जर, पार्षद श्री धनसिंह मावई, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता बाबूलाल मीना, जनस्वास्थ्य अभियन्त्रिकी के अधीक्षण अभियन्ता रामकेश मीना, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी दीपक चक्रवर्ती, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना सहित अन्य गणमान्य अतिथि, ताईक्वंडों प्रशिक्षक एंथोनी मार्टिन, ताईक्वंडों खिलाड़ी एवं दर्शकगण आदि उपस्थित रहे|
प्रदर्शनी में हुआ राज्य सरकार के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों का दिग्दर्शन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now