विश्व के सबसे बड़े नगाड़े को श्रीराम लला को अर्पित करने जा रहें भक्तों का जगह-जगह हुआ स्वागत व नगाड़ा पूजन


प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। विश्व के सबसे बड़े नगाड़े के साथ भगवान श्री राम लला के भव्य दर्शन एवं म्यूजियम में स्थापना हेतु मोहित अग्रवाल,मनीष गुप्ता व शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति रीवा के नेतृत्व में 101 वाहनों के ट्रेलर ट्रक के माध्यम से नगाड़े को लेकर जा रहें श्री राम भक्तों का वार्डर चौकठा, नारीबारी पर जोरदार स्वागत अभिनन्दन गौरक्षा विभाग काशी प्रांत के मंत्री लालमणि तिवारी व संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों द्वारा किया गया। इसके बाद यात्रा का जारी,गौहनिया, प्रयागराज होते हुए यात्रा अयोध्या धाम को प्रस्थान कर गई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि नगाड़ा को शिवरात्रि पर एशिया बुक आफं रिकार्ड बनाने का प्रमाण-पत्र भी मिल चुका है जिसका लगभग बजन 1100 किलो, आयतन 120 इंच ×120 इंच, गोलाई 384 इंच है। यह यात्रा 12 मार्च 2024 को बैजू धर्मशाला रीवा से चलकर जगह-जगह स्वागत आरती पूजन करते हुए रात्रि में अयोध्या धाम पहूचेगीं सभी भक्त 13 मार्च को प्रथम बेला में प्रभू श्रीराम लला के मनमोहक दर्शन कर नगाड़ा अर्पित करने के संकल्प को पूरा करेंगे। जय श्री राम जय घोष व स्वागत मे विश्वहिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी रहें अशोक मिश्र, जितेन्द्र बहादुर सिंह,बीरेंद्र जायसवाल,दिलीप कुमार चतुर्वेदी,दिवाकर त्रिपाठी,विवेक केसरवानी,धर्मराज पाल, अशोक सिंह,कृष्ण मोहन तिवारी, ऋषि मोदनवाल,राम सुमेर आदिवासी , अनिल मिश्र आदि के साथ भारीं संख्या में सैकड़ों रामभक्त व स्थानीय नागरिक व विचार परिवार उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now