भीलवाड़ा। जिंदल सॉ लिमिटेड के ला्िपया माइंस पर कम्पनी अधिकारियो की ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अधिकारियो तथा पुलिस की मध्यस्थता में वार्ता हुई। वार्ता में एडीएम् प्रशासन ओम प्रकाश मेहरा ने ग्रामीणों की मांगो को सुना एवं दोनों पक्षों को आपस में बातचीत के माध्यम से हल निकालने को कहा। कम्पनी द्वारा ग्रामीणों की दस में से आठ मांगो पर सहमति जताई एवं दो मांगो को सर्वथा अनुचित बताया क्योंकि उक्त बाते निजी स्वार्थ से प्रेरित है। कम्पनी प्रतिनिधियों ने बताया की यदि ग्रामीणों को ब्लास्टिंग से आपत्ति है तो माइंस पर पड़े हुए 65000 टन मटेरियल को ट्रांसपोर्ट करने से क्यों रोका जा रहा है। वार्ता में एडीएम (प्रशासन) मेहरा, मांडल डिप्टी मेघा गोयल, पुलिस एवं माइनिंग विभाग के अधिकारी तथा जिंदल की और से एवीपी डॉक्टर एस बी सिन्हा एवं माइनिंग हेड दिनेश पाटिल उपस्थित रहे।