राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला कलेक्टर ने शपथ दिलाई।


सवाई माधोपुर, 29 अक्टूबर। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के पुनीत अवसर पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों से इस शपथ की मूल भावना को आत्मसात करने तथा राष्ट्रीय एकता दिवस (लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस) के संदेश को जन-जन तक फैलाने में सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया।
मुख्यालय के साथ-साथ सभी ब्लॉक कार्यालयों में भी लौहपुरूष सरदार पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, नायब तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा सहित विभिन्न अनुभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित रखने की शपथ ली।


यह भी पढ़ें :  हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर भाजपाईयों में खुशी की लहर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now