जिला कलक्टर ने जनसुनवाई कर सुनी आमजन की समस्याएं


जिला कलक्टर ने जनसुनवाई कर सुनी आमजन की समस्याएं

सवाई माधोपुर, 13 जुलाई। राज्य सरकार की आमजन की परिवेदनाओं के स्थानीय स्तर पर निस्तारण की नीति के तहत महीने के दूसरे गुरुवार को जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने पंचायत समिति सवाई माधोपुर के वीसी कक्ष में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से समस्याओं के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी लेते हुए त्वरित निस्तारण करवाने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने विडियों कॉन्फ्रेस के जरिये उपस्थित लोगों से उनकी ग्राम पंचायत में आ रही समस्याओं की जानकारी ली।
जनसुनवाई में परिवादियों द्वारा राजस्व, अतिक्रमण हटवाने, भूमि विवाद संबंधी, सीमाज्ञान करवाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिलवाने सहित अन्य परिवाद प्रस्तुत किए गए। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों की जांच कर शीघ्र समस्या समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 23 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें से कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जनसुनवाई के दौरान विकास अधिकारी समय सिंह मीना, तहसीलदार मिथलेश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के हरकेश मीना, जेवीवीएन के सत्नयारायण जैन सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक एवं  आमजन उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now