उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत होंगे सम्मानित
गंगापुर सिटी, 14 दिसम्बर | भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जिले में अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के शुभारंभ एवं सफल क्रियान्वयन हेतु जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने गुरुवार को पूर्व तैयारियों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण कर जायजा लिया| इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्रा.पं. अमरगढ़ में पुराना पंचायत भवन, बाटोदा एवं शहर में राजीव गाँधी सेवा केंद्र का निरीक्षण कर संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
जिला कलक्टर ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य जमीनी स्तर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की पूर्व तैयारियों का जायजा लेना है, जिससे उक्त कार्यक्रम की जिले में समयबद्ध तरीके से शुरुआत कर सफलतापूर्वक क्रियान्विति एवं प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके| उन्होंने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार के प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के संदेश को जिले में 4 विशेष रूप से डिजाइन की गई आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन के माध्यम से ब्लॉकवार समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रचारित किया जाएगा| प्रत्येक वैन द्वारा प्रतिदिन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में उक्त योजनाओं से संबन्धित फ्लैगशिप स्टैंडीज़, ऑडियो-विजुअल सामग्री, ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट के जरिए सूचना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा| उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत आईईसी वैन के पहुँचने पर संबधित ग्राम पंचायत अथवा वार्ड में भव्य स्वागत किया जाएगा| तत्पश्चात आईईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का “प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश” प्रदर्शित किया जाएगा| उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट इत्यादि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा वहीं वंचित पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी जाएगा| उन्होंने बताया कि इस दौरान भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई जाएगी| साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत को चिन्हित कर सम्मानित भी किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर द्वारा आधारभूत सुविधाओं सहित पेयजल, विद्युत आपूर्ति, छाया, शौचालय, आमजन के बैठने आदि की मूलभूत व्यवस्थाओं की जांच की गई एवं इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये गए|
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, संबन्धित उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे|