जिलाधिकारी ने एयर-शो की तैयारियों से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए किया विचार-विमर्श
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री गुरुवार को सेना एवं वायुसेना के अधिकारियों के साथ संगम क्षेत्र/किला पहुंचकर अक्टूबर में एयरफोर्स-डे के अवसर पर आयोजित होने वाले एयर-शो कार्यक्रम की तैयारियों से संबधित व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए विचार-विमर्श किया । जिलाधिकारी ने वहां पर वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था, पीएस सिस्टम, कमेन्ट्री बाक्स, पार्किग की व्यवस्था, संगम क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था, शौचालय, पीने के पानी, जल पुलिस, मेडिकल की व्यवस्था, बोट एम्बुलेंस, रेफरल अस्पताल, कार्यक्रम के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर की व्यवस्था, एयरपोर्ट से संगम क्षेत्र तक सड़को को ठीक कराने तथा चौराहों पर लाइटिंग की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर सैंडआर्ट तथा लोगों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था हेतु की जाने वाली तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल के पास स्वास्थ्य विभाग की ठीम, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की व्यवस्था तथा ग्रीन कारिडोर बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर नो फ्लांइग जोन एवं नो ड्रोन जोन की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने संगम क्षेत्र में लगे हुये टावरों एवं पुलों पर वार्निग लाइट लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। कार्यक्रम के संबंध में मैपिंग किये जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर सेना एवं वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारीगणों के अलावा अपर जिलाधिकारी नगर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।