श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर त्रिकालदर्शी पण्डोखर सरकार का लगा दिव्य दरबार

Support us By Sharing

श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर त्रिकालदर्शी पण्डोखर सरकार का लगा दिव्य दरबार

लालसोट 16 जुलाई। श्रीमद्भागवत कथा स्थल सावित्रीबाई फुले चैराहा पर चल रही कथा के पंचम दिवस में त्रिकालदर्शी श्रीपण्डोखर सरकार, आचार्य रामचंद्र दास महाराज, श्रीमहंत राजुदास हनुमान गढ़ी अयोध्या, श्रीश्री1008 महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के कृपा पात्र उत्तराधिकारी रामकमल नयन दास, श्रीमदनमोहन दास पर्णकुटी, सालासर धाम जय पुजारी, प्रसिद्ध भजन गायका निशा गोविंद शर्मा, श्रीमदनमोहन महाराज पहुँचे।
सभी दिव्य सन्तो का मदन मोहन दास महाराज पर्णकुटी व आयोजन समिति ने स्वागत सम्मान किया। कथा में मदनमोहन दास महाराज ने मुख्य यजमान मुकेश मीना व माया देवी, जगदीश धर्मेन्द्र चैपड़ा, दीपक चैधरी, मोहन सोनी, डॉ भरत शर्मा, मुकेश सैनी सहित अन्य यजमानों ने पूजा अर्चना की।
त्रिकालदर्शी पण्डोखर सरकार 2 बजे से 4 बजे तक दिव्य दरबार लगाया। जिसमे मनुष्य जीवन से सम्बंधित समस्याओ के समाधान के उपाय बताए। दरबार मे डोम से भिन्न भिन्न जगह से लोगो व मीडिया बन्धुओ व हजारों लोगों के सामने समस्या व समाधान के बारे में पर्ची में लिखकर लोगो को मंच से दिखाया।
मीडिया संयोजक डॉ जयसिंह मीना ने बताया कि श्रीमदभागवत कथा के छठे दिवस में मदनमोहन दास महाराज पर्णकुटी ने आचार्य व साधु संतों का स्वागत व सत्कार किया। कथा में सतीश शर्मा, पूर्व पार्षद महेश शर्मा, जतीन शर्मा नदबई भरतपुर व अजय गुप्ता, राहुल कौशिक, दीपक शर्मा हाथरस उत्तरप्रदेश ने पहुँचकर आचार्य रामचन्द्र दास महाराज का साफा व माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। कथा में आचार्य ने प्रवचन में कहा कि कथा एक भाव है जो कथा में आने पर भगवान की प्राप्ति सहज हो जाती है।कथा मे आचार्य रामचंद्र दास ने मनुष्य सभी सेवा बांट दें परन्तु भगवान की सेवा स्वयं को ही करनी चाहिए। कथा में सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान तैनात हैं और रोशन चैधरी व उनकी टीम ने मोर्चा संभाल रखा है।
बारिश के बाद कथा स्थल पर पांडाल में नए तरीके से बैरिकेटिंग व्यवस्था हो या फिर पानी निकासी के लिए रास्ता निर्माण हो या फिर मिट्टी में फंसे वाहनों को निकालने का कार्य हो स्काउट गाइड ने आपदा प्रबंधन की तमाम व्यवस्थाओं को संभाल लिया। प्रतिदिन 4 घंटे से भी अधिक समय लगभग 100 स्काउट गाइड सचिव श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में कथा स्थल पर श्रद्धालुओ को पानी पिलाने से लेकर तमाम व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में जान से जुटे है।
कथा में चेयरमैन रक्षा मिश्रा, पीसीसी सदस्य कमल मीना, पूर्व चेयरमैन दिनेश मिश्रा, दीपक पुरोहित, डॉ जयसिंह मीना, दीपक शर्मा दौसा, मोहन सोनी, श्याम सोनी, श्याम सुंदर शर्मा एडवोकेट, रामबिलाश खेमावास, अमित शर्मा, धर्मेंद्र चैपड़ा, शिवशंकर जोशी, सुनील चतुर्वेदी, दीपक चैधरी, दीपक पुरोहित, संजय उपाध्याय, राकेश बिहारी, डॉ भरत, विक्की जसोरिया, शर्मा, अशोक चैधरी, शेखर जमात, अशोक उपाध्याय, घनश्याम फड़कल्या, दिनेश अग्रिका, राधाकिशन, सोनू बिनोरी, सुभाष भिवाल, राकेश जोशी, , रामजीलाल गाँधी, सत्यनारायण पट्टया, राधेश्याम जमात, अजुर्न मालिया, जगदीश मीना सोनन्दा, दिनेश बीड़ीवाला, श्रीकांत शर्मा, कपिल पुरोहित, विक्की सोनी, विनोद गोयल, शंकर डिडवाना, सहित अन्य भक्तगण मौजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!