मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराये जाने का दिया निर्देश


मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराये जाने का दिया निर्देश

प्रयागराज।महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण शनिवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इसमें सर्वप्रथम स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय से महात्मा गांधी मार्ग तक पीडीए द्वारा कराए जा रहे सड़क के चौड़ीकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहाँ लगाए जा रहे ईंटों की गुणवत्ता असंतोषजनक पाई गई तथा टीपीआईए को नमूना एकत्र कर परीक्षण करने के निर्देश दिए गए।तत्पश्चात झूंसी में कटका तिराहा (नरेश गार्डन) से झूंसी बस स्टैंड तिराहे तक पीडीए द्वारा कराए जा रहे सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया जिसके दौरान जीएसबी सामग्री एवं कॉम्पेक्शन का कार्य असंतोषजनक पाया गया। सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को प्रोजेक्ट वाइस जे0इ0 नियुक्त करने के निर्देश दिए तथा यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाते हुए सभी कार्य सड़क निर्माण शुरू करने से पहले पूर्ण करने को कहा।इसी क्रम में मंडलायुक्त ने 132/33 केवी एस/एस हेतापट्टी में यूपीपीसीएल द्वारा द्वारा कराए जा रहे सुरक्षा दीवार, सुरक्षा हट, गेट, कल्वर्ट तथा एप्रोच रोड के निर्माण एवं चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। साइट पर असंतोषजनक कार्य पाया गया तथा ईंट चिनाई और कंक्रीट में गुणवत्ता नहीं मिली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी कार्यों को मानक के अनुरूप करने के निर्देश दिए। फाफामऊ और थरवई रेलवे स्टेशन के बीच किमी 44/12-13 पर लेवल एक्सिंग 40 ए पर सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे दो लेन आरओबी के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now