गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। जामा मस्जिद मुसाफिर खाने के पास वार्ड नं 17 मे 10 साल बाद आज हुआ नाला तली झाड़ साफ। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नालों में जमीं सिल्ट को पूरी तरीके से बाहर निकाला जाए।पांच-छः फीट गहरी नालियों की तह तक सफाई की जाए,जिससे कि बरसात के समय पानी की निकासी सही ढंग से होने के साथ-साथ जलभराव की समस्या कम हो सके।उन्होंने कहा कि नालों की सफाई अच्छी होगी तभी पानी सड़कों पर नहीं रुकेगा तथा बरसात का पानी बड़ी तेजी से बाहर निकल जाएगा,जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत नहीं आएगी और लोगों के घरों में भी पानी नहीं भरेगा। इसके बाद सफाई कार्मिकों ने नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर तल झाड़ नाला साफ किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।