वार्ड नं 17 में 10 साल बाद हुआ नाला तली झाड़ साफ


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। जामा मस्जिद मुसाफिर खाने के पास वार्ड नं 17 मे 10 साल बाद आज हुआ नाला तली झाड़ साफ। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नालों में जमीं सिल्ट को पूरी तरीके से बाहर निकाला जाए।पांच-छः फीट गहरी नालियों की तह तक सफाई की जाए,जिससे कि बरसात के समय पानी की निकासी सही ढंग से होने के साथ-साथ जलभराव की समस्या कम हो सके।उन्होंने कहा कि नालों की सफाई अच्छी होगी तभी पानी सड़कों पर नहीं रुकेगा तथा बरसात का पानी बड़ी तेजी से बाहर निकल जाएगा,जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत नहीं आएगी और लोगों के घरों में भी पानी नहीं भरेगा। इसके बाद सफाई कार्मिकों ने नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर तल झाड़ नाला साफ किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now