आमजन की मदद से ही जिले को साफ सुथरा रखने के सपने को साकार किया जा सकता है – प्रभारी सचिव

Support us By Sharing

दुकानदारों से बातचीत कर बाजार में सफाई रखने की अपील

डीग 2 अक्टूबर |राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को केएल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में प्रभारी सचिव डीग वी श्रवण कुमार, जिला कलेक्टर उत्सव कौशल , अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा सहित अतिथियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भी जिला कलेक्टर एवं अतिथियों ने शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

इस अवसर पर सुनील पाराशर एवं सुरेश शर्मा ने गांधी जी के वैष्णव जन तो तेने कहिए रघुपति राघव राजा राम सहित अन्य प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी।
इसी तरह प्रभारी सचिव डीग वी सरवन कुमार एवं जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में सुबह ही लक्ष्मण मंदिर से घंटाघर की सड़क मार्ग पर झाड़ू लगाकर साफ़ सफाई की एवं नगर रोड पर वृक्षारोपण किया। इस दौरान भारी संख्या में आमजन ने भी जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए श्रमदान कर स्वच्छता को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। प्रभारी सचिव सड़क पर कचरा उठाते हुए नजर आए। सचिव ने मार्ग पर स्थित व्यापारियों से भी संवाद किया और अपने अपने दुकानों के सामने साफ-सफाई रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से अपने दुकानों को और सड़क को साफ-सुथरा रखें। स्वच्छता रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इससे उनके कामकाज और बेहतरीन होंगे। उन्होंने कहा कि बाजार में आने वाले आमजन को भी बेहतर महसूस होगा। स्वच्छता से हम अपने जीवन को स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं।उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि वे जल्द ही दुबारा डीग आएंगे और वे शहर की इससे बेहतर स्थिति देखना चाहते हैं। अभियान में सम्मिलित आमजन से भी श्री सरवन द्वारा प्रशासन का सहयोग करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि जनता के मदद से ही जिले को साफ सुथरा रखने के सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक की थैलियों व हानिकारक प्लास्टिक आईटमों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतया बंद करें। इसके लिये मिलकर प्रयास करते हुए जागरूकता लानी होगी। कचरे को कचरा पात्र में डालने, अपने घरों का कचरा प्रतिदिन कचरा संग्रहण वाहन ट्रालियों व ऑटो टिप्पर में डालने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात श्री सरवन व जिला कलेक्टर ने नगर रोड पर वृक्षारोपण किया। उन्होंने सभी जनों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की और वातावरण को हरा भरा रखने की बात कही।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग गुमनाराम, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना, जिला रसद अधिकारी रामचंद्र शेरावत, विकास अधिकारी आरती गुप्ता, भाजपा शहर मंडलअध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, नगर परिषदआयुक्त मनोज मीणा, नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया, पार्षद प्रतिनिधि गौरव सोनी, पार्षद गजानंद पचौरी, दाऊ दयाल नसवरिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 


Support us By Sharing