बयाना में उप जिला स्तर के अस्पताल का सपना हो सकेगा साकार,भू आवंटन किया

Support us By Sharing

बयाना 10 सितंबर । बयाना में काफी समय से चली आ रही नए व बड़े उप जिला स्तरीय अस्पताल की मांग अब साकार रूप ले सकेगी। जिसके निर्माण के लिए भरतपुर के जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की ओर से गांव हर नगर में नवीन प्रशासनिक भवन के पास करीब 10 बीघा भूमि आवंटित की गई है। उप जिला स्तरीय अस्पताल भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन के साथ ही अब नए अस्पताल भवन निर्माण का सपना साकार हो सकेगा।

बयाना में करीब तीन वर्ष पूर्व भी तत्कालीन गहलोत सरकार व केंद्र सरकार की ओर से भी सौ बैड के वार्डों के निर्माण के लिए भी छः करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई बताई। जो पर्याप्त स्थान के अभाव में बाद में लैंप्स हो गई बताई। उससे पहले भी नये और सभी सुविधाओं युक्त अस्पताल भवन निर्माण के लिए भी राज्य सरकार की ओर से कई करोड़ रुपए की राशि मंजूर करने की घोषणा की गई थी किंतु तब भी पर्याप्त और उपर्युक्त भूमि उपलब्ध नहीं होने और राज नैतिक रुचि के अभाव तथा किन्हीं मौका परस्त लोगों के अपने स्वार्थों व खींचतान के चलते यह योजना साकार रुप नहीं ले सकी थी । जिससे आम जनता की यह मांग व समस्या जस की तस बनी हुई थी। नये व आधुनिक सुविधाओं युक्त उप जिला स्तरीय अस्पताल भवन निर्माण के लिए भू आवंटन किया जाने से अब आम जन में खुशी का माहौल है और सभी ने भजनलाल सरकार का आभार जताया है। लोगों का कहना है कि वर्तमान अस्पताल से सबसे बड़ी समस्या संक्रमण व मोटर वाहनों की पार्किंग और बार बार यातायात जाम होने की है।जिनका नये अस्पताल भवन के निर्माण के साथ ही समाधान हो जाएगा। वही विकास के भी नहीं रास्ते खुलेंगे।


Support us By Sharing