आए दिन रेलवे क्रॉसिंग पर जर्जर सड़क की वजह से वहानों के खराब होने के चलते लग जाता है कई घंटे जाम
वही रेलवे फाटक क्रॉस करने के दौरान सड़क में हुए गढढों से उड़ती है धूल
बाजार के व्यापारी भी हैं इस उड़ती हुई धूल से परेशान
नदबई कस्बे के मुख्य रेलवे फाटक पर जर्जर सडक से वहान चालक व स्थानीय दुकानदारों एवं वाहन चालकों और राहगीरों के लिए बहुत बडी गंभीर समस्या बन गई है। कई महीनों से खराब पड़ी इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और उड़ती धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। धूल के कारण दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है, वहीं वाहन चालकों के रोज इस सडक पर चारपईया वहान खराब होने के चलती फाटक संख्या 57 पर रोज लगा जाता है। जिसकी वजह से कई-कई घंटे रेलवे फाटक पर लग जाता है जाम…? वहीं दुपहिया वाहन स्लिप होने की बजह से कस्बे के मुख्य रेलवे फाटक पर खतरा बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने सड़क पर पानी का छिड़काव शुरू किया है, ताकि धूल को कम किया जा सके और लोगों को राहत मिले। यातायात पुलिस ने यह काम तो किया है सराहनीय लेकिन सडक में हो रहे गढढों से आम फोर व्हीलर चालको एवं टू व्हीलर चालकों को इन गढढों से कब मिलेगी निजात जहां रोज हो रहे हैं फोर व्हीलर वाहन खराब।
स्थानीय लोगों और दुकानदार परेशान
रेलवे फाटक की सड़क पिछले कई महीनों से जर्जर हालत में है। सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण वाहन चालकों के वाहन खराब होने से आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ ही रहा है। लेकिन जब रेलवे फाटक क्रास करने के दौरान रोड पर वाहन खराब हो जाता है तो यातायात व्यवस्था बिगाड जाती है। फिर वही खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बीच रोड पर वाहन खराब होने की वजह से हो जाते हैं परेशान। वही देखने में आया है कि फोर व्हीलर वाहन चालक करें तो करे क्या, देखना तो यह है कि उधर तो रेलवे द्वारा बनाए गए क्रॉसिंग पर सडक में गढढों की वजह से हो जाते है, फोर व्हीलर वाहन खराब। जिसकी वजह से कस्बे के रेलवे के मुख्य फाटक पर लग जाता है जाम। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी करें तो करे क्या आखिरकार ट्रैफिक पुलिस को खराब वाहन का भी करना पड़ता है चालान। वही देखने में आया है कि रेलवे फाटक पर सड़क खराब होने के चलते हो रही है, फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहन चालकों सहित यातायात के पुलिस कर्मियों को भी भारी परेशानी। वहीं रेलवे की इस टूटी-फूटी सड़क द्वारा धूल के उड़ने से दुकानदारों की भी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
स्थानीय दुकानदार पप्पू ने बताया, “धूल के कारण सामान बार-बार गंदा हो जाता है ग्राहक भी दुकान पर आने से कतराते हैं। सड़क की मरम्मत कराई जाए। जिसे लोगों और दुकानदारों को राहत मिल सके।
धूल उड़ने से हो रही परेशानी
यातायात पुलिसकर्मी वीरी सिंह ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन फोर व्हीलर चलकों व 12 चक्का, 16 चक्का, ईंट बजरी वाले डंपर के खराब होने से रोज जाम लग जाता है तथा रोज टू व्हीलर वाहन चालक गड्ढों की वजह से स्लिप हो रहे हैं, जिससे अब तक लोग चोटिल होकर घायल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि “गड्ढों के साथ-साथ धूल की समस्या भी गंभीर है। धूल उड़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आंखों में जलन की शिकायत आम है। इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।
रेलवे क्रॉसिंग पर जर्जर सड़क की वजह से पानी का किया जा रहा है छिड़काव
धूल के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए यातायात पुलिस ने तात्कालिक उपाय के तौर पर सड़क पर पानी का छिड़काव शुरू किया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिंह ने बताया कि, “पानी डालने से धूल कुछ हद तक नियंत्रित हो रही है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। सड़क की मरम्मत ही इस समस्या का एकमात्र हल है।