सपना परिवार की हर घर रक्तवीर मुहिम का दिखता असर, 14 रक्तवीरो द्वारा रक्तदान

Support us By Sharing

सपना परिवार की हर घर रक्तवीर मुहिम का दिखता असर, 14 रक्तवीरो द्वारा रक्तदान

बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: रक्तदान जनजागरण को लेकर जो भी प्रयास हर घर रक्तवीर अभियान को चलाकर किये जा रहे है उसके सकारात्मक परिणाम क्षेत्र में देखने मिल रहे। वागड में इन दिनों लगातार रक्त की कमी का सामना करना पड़ रहा है जिससे पेशेन्ट को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सागवाडा निजी हॉस्पिटल में भर्ती डेंगू पेशेन्ट एवं एक अन्य केस में आपातकालीन रक्त की जरूरत होने पर सागवाडा क्षेत्र के 13 रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले रक्तवीरो में योगेश अरेकर,पंकज पाटीदार नयागांव,पंकज मेहता भीलूडा,जयेश मेहता भीलूडा, सुनिल उपाध्याय पादरा, हँसमुख जोशी लिमडी,सुरेश पाटीदार दिवडा बड़ा,प्रकाश पाटीदार पादरा, हेमन्त पाटीदार पादरा,मुकेश पाटीदार रनौली, ओमप्रकाश पाटीदार दिवडा बडा,प्रकाश पाटीदार रनौली, कुनाल जोशी शिवराजपुर, पंकज जोशी द्वारा ब्लड़ बैंक पहुँचकर रक्तदान किया गया। इस दौरान सपना फाउंडेशन कॉर्डिनेटर चिराग पंचाल का विशेष सहयोग रहा एवं सपना फाउंडेशन सागवाडा प्रभारी राहुल सेवक, अजय बुझ, राहुल अहारी, दीपक सरियोत उपस्थित रहे।
राहुल सेवक ने बताया कि एक साथ 13 रक्तदान करना हमारे क्षेत्र में रक्तदान की जनजागृति को बताता है साथ ही आग्रह किया कि जागरूक रक्तयोद्धा जो स्वस्थ है रक्तदान कर सकते है वे रक्तदान हेतु जरूर पधारें।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!