खबर का हुआ असर; शंकरगढ़ परिषदीय विद्यालयों का खंड शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण


खबर का हुआ असर; शंकरगढ़ परिषदीय विद्यालयों का खंड शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

शिक्षकों में मची रहीअफरा-तफरी

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र में 23 अगस्त 2023 बुधवार को चंद्रयान -3 के लैंडिंग का सीधा प्रसारण कई परिषदीय विद्यालयों में नहीं दिखाया गया था।जिसकी खबर प्रमुखता से दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित की गई थी। बता दें कि शासनादेश के बावजूद बुधवार के दिन शाम के वक्त कई विद्यालयों में ताला लटकता हुआ मिला था।शिक्षकों की गैर हाजिरी से चंद्रयान-3 का सीधा प्रसारण देखने से कई विद्यालय के बच्चे महरूम रहे थे।समय से विद्यालय न पहुंचने वाले शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई और गैर जिम्मेदाराना हरकतों पर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आदतों से बाज आएं अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।23 अगस्त को बंद रहे विद्यालयों को बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिलाधिकारी प्रयागराज को अवगत कराया गया था जिसके मद्देनजर खंड शिक्षा अधिकारी ने तमाम परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे लापरवाह विद्यालयों के शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही होगी अथवा ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।बहरहाल खंड शिक्षा अधिकारी ने खबरों को संज्ञान में लेते हुए जो पहल की है शिक्षकों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है वह काबिले तारीफ कदम है जिसका परिणाम आने वाले समय में देखने को मिल सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now