बिजली कंपनी ने काटा नगर पालिका दफ्तर का कनेक्शन
लालसोट 28 जुलाई। क्षेत्र के मंडावरी कस्बे में विद्युत विभाग ने बिजली बिल बकाया रहने पर नगरपालिका कार्यालय सहित सिंगल प्वाइंट कनेक्शन व रोड लाइटों के कनेक्शन काट दिए।
गौरतलब है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा लंबे समय से 6 लाख 14 हजार राशि का बकाया बिल जमा नहीं होने के कारण कनेक्शन काटे गए हैं। पूर्व में भी विभाग द्वारा नोटिस देकर सूचित कर दिया था। लेकिन उसके बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर बड़ा कदम उठाया गया है। नगरपालिका क्षेत्र व कस्बे में रोड लाइटें नहीं जलने से अंधकार छा गया है। पानी व बिजली की आपूर्ति अव्यवस्थित होने के कारण कस्बे वासियों में खासा आक्रोश हैं।
इनका कहना है –
मैं अभी अवकाश पर हूं, जल्दी ही बकाया राशि जमा करवा दी जाएगी। – नमन शर्मा,अधिशासी अधिकारी,नपा मंडावरी।
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियान के तहत कनेक्शन काटे गए हैं। बकाया राशि जमा होने पर दुबारा कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे। – मनीष पहाड़िया,कनिष्ठ अभियंता,जेवीवीएनएल, मंडावरी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।