Bhilwara : भाविप अभिरूचि शिविर में संभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा है


भाविप अभिरूचि शिविर में संभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा है


शाहपुरा| भारत विकास परिषद शाहपुरा की ओर से आदर्श विद्या मन्दिर में आयोजित अभिरुचि शिविर में संभागियों का उत्साह प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रशिक्षकों के निर्देशन में संभागियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण से उत्साहित संभागियों की प्रतिभाओं में निखार आ रहा है।
शिविर संयोजिका कंचन देवी मूंदड़ा ने बताया कि आज भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष जयदेव जोशी, शंकरलाल अग्रवाल, भेरूलाल जैन, महिला प्रमुख इंदिरा धूपिया ने शिविर का अवलोकन कर संभागियों को प्रोत्साहित किया।
आज तृतीय दिन अभिरुचि शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के माल्यार्पण के साथ हुआ। प्रशिक्षक अनीता टाक ने म्यूजिक के साथ प्रशिक्षण दिया। निधि शर्मा ने 50 छोटे-छोटे बच्चों को बच्चों का डांस दिखाया। शिवानी सोमानी ने जूनियर डांस में देशभक्ति डांस व सीनियर डांस में प्रियंका धूपड़ ने महिलाओं को राजस्थानी लोक नृत्य सिखाकर सबका मन मोह लिया। ब्यूटी टिप्स में सरिता बघेरवाल ने आज छात्राओं को थ्रेडिंग करना सिखाया गया। ढोलक हारमोनियम कक्षा में कैलाश कोली ने हारमोनियम ढोलक के अलग-अलग टिप्स सिखाए। आत्मरक्षा प्रशिक्षण में खुशबू चैहान ने किस तरह से खुद की रक्षा कर सकते हैं के स्टेप सिखाए। सीमा उपाध्याय ने बच्चों की हैंडराइटिंग और कैलीग्राफी कैसे करते हैं वह सिखाया। जूनियर मेहंदी में श्वेता सेन ने थाली पर बच्चों को मेहंदी बनाना सिखाया। सीनियर मेहंदी में पायल कसेरा ने फाइल में मेहंदी के डिजाइन सिखाए। कुकिंग क्लास में सोनाली पोरवाल ने व्हाइट कंपाउंड चॉकलेट मिठाई बनाना सिखाया। सिलाई में पुनीत मंडेला ने ब्लाउज बनाना सिखाया।

यह भी पढ़ें :  मंडल द्वारा निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता व समयावधि के मामले में नहीं किया जाएगा समझौता - आयुक्त आवासन मंडल

Moolchand Peshwani 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now