रन फ़ॉर फिट राजस्थान दौड़ में दिखा प्रतिभागियों का उत्साह


कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सवाई माधोपुर , 30 मार्च। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ का आयोजन रविवार को किया गया। रणथम्भौर सर्किल से रवाना हुई रन फ़ॉर फिट राजस्थान दौड़ में प्रतिभागी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कृषि मंत्री ने सभी को राजस्थान दिवस व नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि स्वस्थ नागरिक से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। फिटनेस केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारे जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए।‘रन फॉर फिट राजस्थान’ इसी संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं को कहा कि इसी ऊर्जा व उत्साह के साथ प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए आवश्यक रूप से व्यायाम को अपनी दिनचर्या का भाग मनाए।
जिला खेल अधिकारी अब्दुल वहीद ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित रन फ़ॉर फिट राजस्थान दौड़ के पुरुष सीनियर वर्ग में विकास गुर्जर पहले, शिवराज गुर्जर दूसरे और बलराम चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह महिला सीनियर वर्ग में नंदिनी शर्मा पहले, सीनू सिंह दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष जूनियर वर्ग नरेंद्र पहले, रोहन वर्मा दूसरे और प्रियदर्शन तीसरे स्थान पर रहे।रणथम्भौर सर्किल से रवाना होकर दौड़ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सर्किट हाउस पहुंची।समापन स्थल पर सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार करावाकर स्वागत किया गया। सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महिला, पुरूष व बालक-बालिका वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को सांयकाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारितोषिक प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय शर्मा , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण व कर्मचारी, नेहरू युवा केंद्र ,पुलिसकर्मी, स्काउट गाइड, विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे। यातायात पुलिस द्वारा रैली संचालन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now