चैतन्येश्वर महादेव की सजाई गई दिव्य झांकी
कामां|श्री हरि कृपा आश्रम तीर्थराज विमल कुण्ड में स्थित श्री चैतन्येश्वर महादेव की आज भव्य व दिव्य झांकी सजाई गई । आश्रम के संस्थापक एंव श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री चैतन्येश्वर महादेव का वेदोक्त रीति से गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद व शंकर से महाभिषेक किया गया । रूद्रीपाठ व रूद्राष्टक का सस्वर पाठ श्री महाराज जी के साथ साथ बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने किया । सावन के चौथे सोमवार को आज श्री चैतन्येश्वर महादेव के दर्शनों के लिए लगातार श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा । सुन्दरकाण्ड, भजन-कीर्तन व महाआरती का भी आयोजन किया गया ।
महाराज जी ने उपस्थित भक्त समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सच्चा भाव ही सच्ची उपासना है। सच्चे हृदय से प्रेम व श्रद्धा पूर्वक की गई प्रार्थना को परमात्मा अवश्य ही सुनते हैं। चाहे व्यक्ति को वेद,शास्त्र, पुराणों का ज्ञान चाहे ना हो । आज हमारी,हमारे परिवार की, देश की व समाज की जो दुर्दशा हो रही है विभिन्न प्रयास करने के बावजूद जिससे हम उबर नहीं पा रहे। प्रयास के साथ-साथ प्रभु से उनकी कृपा की याचना से परिपूर्ण भाव सहित प्रार्थना भी करनी चाहिए ।