अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव-सभी मंदिरों पर भव्य आयोजन और महा आरती का आयोजन 22 जनवरी को होगा
शाहपुरा-पेसवानी। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव गांव में अयोध्या में पूजित अक्षत पहुंच गये है। इसे लेकर व्यापक स्तर पर उत्साह का वातावरण बना है। शाहपुरा में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पीले चावल, भगवान राम चित्र व पत्रक वितरण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। गांव गांव में श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा निमित्त मण्डल सम्मेलन व बैठके हो रही है जिसमें विहिप, बजरंगदल व संघ के स्वयंसेवक निर्देशन का कार्य कर रहे है। शाहपुरा क्षेत्र के संत भी सक्रियता से इन बैठकों मंे पहुंच रहे है। गावों में दीवार लेखन करके वातावरण निर्माण का कार्य भी कार्यकर्ता कर रहे है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आज शाहपुरा नगर की बैठक नगर संघ चालक कन्हैया लाल वर्मा तथा विहिप जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में आदर्श विद्या मंदिर कोठार मोहल्ला में संपन्न हुई। बैठक में नगर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के नगर संयोजक कपिल निंबार्क ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पीले चावल चित्र व पत्रक वितरण कार्यक्रम नगर में किया जाएगा। जिसमें विश्व हिंदू परिषद व संघ के स्वयंसेवक मिलकर नगर की सातों बस्तियों में घर घर जाकर इस कार्य को पूर्ण करेंगे। 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन शाहपुरा के सभी मंदिरों पर भव्य आयोजन और महा आरती की जाएगी। शाहपुरा नगर को दीपावली की तरह सजाया जाएगा।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री धनराज वैष्णव, विभाग व्यवस्था प्रमुख सत्यप्रकाश काबरा, जिला व्यवस्था प्रमुख अशोक सुथार, मुकेश तोषनीवाल, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष नरेश व्यास, मंत्री मुकेश सेन, बजरंग दल नगर संयोजक अनिल पायक, सहमंत्री अजय विक्रम सिंह, सेवा भारती के प्रहलाद सनाढ्य, गोपाल खारोल, विवेक जोशी, संस्कृत भारती के परमेश्वर कुमावत, शिव प्रकाश सोमानी, भगवत सिंह राणावत, रामेश्वर लाल धाकड़ सीताराम, हिमांशु सुगंधी उपस्थित थे।
अभी से बन रहा है वातावरण
शाहपुरा क्षेत्र में इस महोत्सव का न्यौता देने के लिए रामभक्त भजन गाते हुए पीले चावल लेकर घर-घर पहुंचेगें। प्रभातफेरी के जरिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान रामभक्त सुबह सुबह भजन सत्संग करते हुए प्रभातफेरी निकाल रहे हैं। कॉलोनी की गलियों से निकलकर लोगों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से जुड़ने तथा दर्शनों का आह्वान कर रहे हैं।
ढीकोला में हुई बैठक, बनायी रणनीति
ढीकोला उपतहसील मुख्यालय पर प्रभु श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समिति की बैठक कहारो के माता जी के मंदिर में घर घर अक्षत चित्र वितरण अभियान की रणनीति तैयार की। संत श्रवणपुरी महाराज के सानिध्य में ग्रामीणों ने स्वागत किया। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री धनराज वैष्णव, ढिकोला मण्डल के संयोजक राजेंद्र जाट, सह संयोजक रामानंद चैबे, दिलखुश शर्मा, विष्णु खंडेलवाल, हरिकिशन, विष्णु भाट, लोकेश कहार, कमलेश सेन, भोजराज माली, ऋषि तिवारी, कन्हैया बलाई, अनिल खारीवाल, डालचंद मौजूद रहे। पूजित अक्षत का ग्राम वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए और बच्चों,पुरुषों और माताओं बहनों ने श्रीराम के भजनों पर नृत्य करते हुए स्वागत किया। इस जुलूस में गांव के सभी वर्गों के रामभक्तों ने शामिल होकर सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।