सरकारी नाले का अस्तित्व संकट में नाला को अवरुद्ध कर किया जा रहा गेट का निर्माण
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अभयपुर में रीयल स्टेट कंपनी द्वारा सरकारी नाले में ही गेट का निर्माण करवाया जा रहा है। ज्ञात हो की विगत कुछ वर्षों से बारा तहसील में अवैध रूप से प्लॉटिंग व निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमे स्थानीय लोगो और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार तहसील प्रशासन को ज्ञापन दे कर कार्यवाही की मांग कर चुके है। लेकिन आज तक भू माफियाओं पर कोई भी उचित कार्यवाही नही हुई है। जिससे ऐसे माफियाओं के हौसले और बुलंद होते जा रहे है। जिसका नतीजा यह है की अब सरकारी नाले पर भी कब्जा व निर्माण किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है की एम जी रीयल कॉन नामक कम्पनी जिसके एम डी ज्ञान चंद्र साहू है। जो पूर्व में भी कई सरकारी जमीनों पर कब्जा कर निर्माण करवा चुके है। इसी क्रम में अभयपुर गांव में सरकारी नाला जिसके ऊपर अवैध रूप से गेट का निर्माण किया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है की बांदा झांसी राजमार्ग में जिस पर उच्च अधिकारियों का आवागमन होता रहता है। फिर भी नाले को पत्थर से बंद कर ऐसे गेट का निर्माण कैसे किया जा रहा है? अब मामला चाहे जो भी हो लेकिन अगर ऐसे ही नदी, नाली और नाले पर अवैध कब्जा होता रहा तो सरकारी नालों का अस्तित्व संकट में आ जायेगा।