Advertisement

लापरवाही की हद ! लेखपाल ने जीवित को मृत और मृत को बना दिया जीवित

लापरवाही की हद ! लेखपाल ने जीवित को मृत और मृत को बना दिया जीवित

प्रयागराज। तहसील क्षेत्र स्थित कोरारी गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां लेखपाल ममता कन्नौजिया ने पांच महीने पहले मृत हुए व्यक्ति को जीवित और जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर उसकी भूमिधरी जमीन की वरासत दर्ज कर दी। आपको बता दें कि पीड़ित चन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व. संगमलाल यादव निवासी ग्राम कोरारी ने बताया कि उनके चाचा स्व. रामचन्द्र यादव पुत्र बाबूलाल की मृत्यु करीब 5 महीने पहले ही हो चुकी है। हल्का लेखपाल ममता कन्नौजिया ने मृतक रामचन्द्र के स्थान पर जीवित चन्द्र कुमार पुत्र संगमलाल को खाता संख्या 00042 व खाता संख्या 00045 पर मृतक रामचन्द्र पुत्र बाबूलाल का नाम निरस्त करने के बजाय जीवित चन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व संगमलाल यादव का नाम निरस्त कर वर्तमान खतौनी में रामचन्द्र पुत्र बाबूलाल व उनकी पत्नी ललिता यादव पत्नी स्व. रामचन्द्र व लड़के गुलाब चन्द्र पुत्र स्व रामचन्द्र यादव का नाम दर्ज कर दिया है। जिससे चन्द्र कुमार का नाम दोनों खतौनी से खारिज कर दिया गया है, जबकि चन्द्र कुमार यादव जीवित हैं। एसडीएम बारा से पीड़ित चन्द्र कुमार ने उपरोक्त खातों में नाम दर्ज कराने की गुहार लगाई है।