जर्सियाँ पाकर खिले बच्चों के चेहरे


इन्द्रगढ़ 6 दिसम्बर। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोहरिया गांव के शिक्षकों ने विद्यालय के बच्चों के लिए सर्दी के मौसम को देखते हुऐ जर्सियाँ वितरित करने का सराहनीय कार्य करते हुऐ एक मिसाल पेश की है।
विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद बैरवा द्वारा नई पहल करके विद्यालय के अध्यापकों मुकेश मीना, गोरधनी मीना, कैलाश सैनी, शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेश मीना के सहयोग से विद्यालय में नामांकित सभी बालक बालिकाओं को जर्सियां वितरित की गई।
प्रधानाध्यापक ने बताया की स्थानीय विद्यालय में भौतिक सुविधाओं का अभाव होने के उपरांत भी विद्यालय के छात्र-छात्राएं पीईईओ परिक्षेत्र में अव्वल रहते हैं। इस अवसर पर कार्य वाहक प्र.अ. जगदीश प्रसाद बैरवा, गोरधनी मीना, मुकेश मीना, नरेश मीना, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामसहाय मीना, रामबाबू मीना, हरकेश मीना, शेर सिंह मीना, रामकेश मीना, बबलु मीना, फोरी बाई, शांति बाई छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now