सवाई माधोपुर 2 अक्टूबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटूपूरा में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती प्रधानाचार्य शिव चरण मीणा की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी दर्शन एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा उनकी जीवनी से संबंधित कहानी एवं प्रेरक प्रसंग सुनाए गए।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भागचंद सैनी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय की 16 प्रतिभाओं को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। शतरंज खेल में जिले में प्रथम रहने वाली एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर आई विद्यालय की छात्रा टीम को प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा, भागचंद सैनी शारीरिक शिक्षक एवं सरपंच शाहिद अली द्वारा माल्यार्पण एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा ने विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेकर सदा सत्य के रास्ते पर चलने पर बल दिया। सरपंच शाहिद अली ने विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा एवं समस्त स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय अच्छे शिक्षकों की वजह से जिले में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तैयार कर भेजने वाला विद्यालय है।
इस अवसर पर उपसरपंच माया देवी, वरिष्ठ व्याख्याता ओम प्रकाश मीणा, प्रदीप कुमार जैन, संतरा मीणा विनीता राजावत, भागचंद सैनी शारीरिक शिक्षक, धर्मराज मीणाश्रीमती मंजू मीणा लक्ष्मी मीणा इंदिरा शर्मा जयचंद मीणा अनीता प्रजापत सुनीता शर्मा हसन अली रिहाना बानो शिवचरण मीणा शिक्षा सहायक आदि उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।