परिजन सोते रहे, अज्ञात बदमाश दो मकानों से करीब ढेड़ लाख की नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी कर फरार


पीडित की सूचना पर पुलिस ने की मौके पर जांच पडताल, सीसीटीवी में कैद हुए पांच संदिग्ध बदमाश

नदबई, 9 जनवरी। नदबई कस्बे में महात्मा गांधी सीनियर स्कूल के समीप दो मकानों को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर करीब ढेड़ लाख की नगदी सहित लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर एडीशनल एसपी जयनारायण मीणा व पुलिस सीओ अमरसिंह राठौड़ ने मौके पर जांच पडताल तो की। लेकिन, पांच संदिग्ध बदमाशों को सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस को सुराग तक नही लग सका।
विभागीय सूत्रों की मानें तो पीडित लक्ष्मन जाखड़ पुत्र कुंवरपाल जांखड के मकान से अज्ञात चोर संदूक में रखे करीब ढेड़ लाख की नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण व पीडित अमरसिंह पुत्र सूकाराम के मकान से अज्ञात चोर कमरे में रखी अलमारी से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य घरेलू सामान चोरी कर अज्ञात बदमाश फरार हो गए। पीडित परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल की। बाद में नदबई पुलिस सीओ अमरसिंह राठौड़ ने सीसीटीवी फुटेज जांच पडताल कर अज्ञात बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नही मिल सकी। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामल दर्ज नही हुआ।

परिजन सोते रहे, सीढी से छत पर चढ़े बदमाश:- पीडित लक्ष्मन जाखड़ व अमर सिंह अपने कमरें में सो रहे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश मकान के पीछे लकडी की सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गए। बाद में सो रहे परिजनों के कमरें की कुंदी लगाकर दूसरे कमरें में रखी नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह जागने पर कमरें की कुंदी देख, परिजनों ने शोर-शराबा कर समीपवर्ती पडोसियों को बुलाया। बाद में दूसरे कमरें में रखे सामान को गायब देख चोरी के बारे में मालुम हुआ।