जिला कुश्ती संघ द्वारा नुमाइश मेला के विजेता पहलवानों का सम्मान समारोह होटल सूर्यविलास में हुआ आयोजित
भरतपुर- जिला कुश्ती संघ द्वारा श्री भूरीसिंह व्यायामशाला के संस्थापक चुन्नी कप्तान के सानिध्य में नुमाइश मेला के विजेता पहलवानों का सम्मान समारोह पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में होटल सूर्य विलास में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समृद्ध भारत संस्थान के संयोजक सीताराम गुप्ता ने की।
इस मौके पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि भरतपुर के पहलवानों ने देश-विदेश में अपनी धाक जमाई है और भूरीसिंह व्यायामशाला के संरक्षक चुन्नी कप्तान द्वारा कुश्ती को बढ़ावा देने के किए जा रहे प्रयास बेहद सराहनीय है।
कार्यक्रम में जिला केसरी खिताब विजेता गांव फुलवारा निवासी पहलवान कुशपाल सिंह,राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पहलवान विष्णु चाहर तथा गांव परमदरा निवासी पहलवान मनदीप गुर्जर का सम्मान किया गया। पहलवानों को दुपट्टा,पुष्पहार व मेवा-मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत पीटीआई भरत सिंह गादौली,पहलवान मनपाल फुलवारा,समृद्व भारत अभियान के प्रदेश संयोजक पुनीत गुप्ता,विष्णु मित्तल,श्यामवीर पहलवान,रमेश पाठक,नरेन्द्र कुमार गुप्ता,नरेश कुमार गुप्ता,राजेन्द्र शर्मा,रामकिशन आदि मौजूद रहे।