बस में सवार महिला यात्री को चकमा देकर नगदी सहित करीब पांच लाख के जेबरात रखा बैग पार


पीडित महिला ने पुलिस में कराया मामला दर्ज, अज्ञात महिला पर लगाया बैग चोरी करने का आरोप

नदबई, 6 फरवरी।डहरामोड के बीच रोडवेज बस में सवार एक महिला को चकमा देकर नगदी व सोने के जेबरात रखे बैग लेकर अज्ञात बदमाश फरार हो गया। बाद में पीडित महिला ने बैग गायब देख, पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों की मानें तो सुभाष नगर भरतपुर निवासी पूजा पत्नी संदीप सिंह, सोमवार को नदबई क्षेत्र के गांव झारकई में अपनी ममेरी बहन की शादी समारोह में शामिल हुई। जो कि, मंगलवार को शादी समारोह के बाद रोडवेज बस में सवार होकर भरतपुर लौट रही। इसी दौरान रोडबेज बस में ही अज्ञात बदमाश, चकमा देकर पीडित महिला का बैग लेकर फरार हो गया। पीडित महिला का आरोप है कि, बैग में दो हजार की नगदी सहित करीब छह तौला सोने के चूडी, लर व हार सहित अन्य सामान रखा हुआ। भरतपुर बस स्टेण्ड़ पर अपना बैग गायब देख, पीडित महिला ने अपने परिजनों को बताया। बाद में गुरुवार को पीडित महिला ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच पडताल कर अज्ञात बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नही मिली।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now