हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व बहनों ने भाईयों के कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
प्रयागराज। बहन और भाई के आपसी प्रेम और स्नेह का राष्ट्रीय त्योहार रक्षाबंधन इस वर्ष बुधवार रात्रि व वृहस्पतिवार को सुबह बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंझरा चौबे मे साक्षी,दीक्षा,दिव्या,सुनीता ने शुभ मुहूर्त पर भाईयों के मस्तक पर तिलक लगाकर आरती उतारते हुए शिवांश चतुर्वेदी सुमित शुक्ला,दिव्याशू चतुर्वेदी, गिरीश कुमार चतुर्वेदी, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, सुनील कुमार शुक्ला, सुभाष चतुर्वेदी आदि के कलाइयों पर रक्षासूत्र शुभ मुहूर्त पर बांधा। तरह-तरह के मिठाइयों से भाईयों का मुंह मीठा कराया। तो वही भाईयों ने भी बहनों के चरण छूकर आशीर्वाद लेते हुए गिफ्ट भेंटकर रक्षा का संकल्प लिया। सोना रूपा,उमा,आशी,नैन्सी ने रिषभ, मुकेश,अनुज, दिव्यांशू को राखीं बांधीं तो शशिकला,रिंकू,बबली ने सूरज,दीपक आदि भाईयों के कलाईयों पर राखियां बांधी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने सभी भाई-बहनों को रक्षाबंधन के पर्व की शुभकामनाएं दी। नारीबारी,सुरवल चन्देल, खुजवा,भारत नगर,देवरा, सतपुरा,मवैया,चौकठा, हिनौती सहित पूरे क्षेत्र मे रक्षाबंधन के पावन पर्व का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बाजारों में मिठाईयों और राखियों की दुकानों मे भारी भीड़ देखी गई। मौसम साफ रहने से दुकानदारों की पौ वारह रही। खुब मिठाईयां और राखियां की विक्री हुई, कई वर्षों बाद रक्षाबंधन का त्योहार दुकानदारों के लिए खुशियां लेकर आई। रक्षाबंधन का त्योहार प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है।