मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बांसवाड़ा-डूंगरपुर की पंचम सामाजिक खेलकूद प्रतियोगिता 24 से 26 दिसम्बर 2023 तक पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा में होगी आयोजित
सज्जनगढ़, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बांसवाड़ा-डूंगरपुर की पंचम सामाजिक खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी बैठक पुनर्वास कॉलोनी बी ब्लॉक के फुलई मां मंदिर परिसर में डूंगरपुर-बांसवाड़ा के समाजजनों के मध्य आयोजित की गई। डॉक्टर ललित जी सोनी पुनर्वास कॉलोनी की अध्यक्षता और भरतलाल सोनी ड्डूका के मुख्य आतिथ्य में समाज अध्यक्ष सागरमल सोनी, उपाध्यक्ष राजमल सोनी, सचिव महेश सोनी, कोषाध्यक्ष मनोज स्वर्णकार संरक्षक सुंदरलाल सोनी की उपस्थिति में खेल प्रभारी सूर्यकरण सोनी द्वारा बताया गया की इस वर्ष का खेल आयोजन पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा पंचों की व्यवस्था और सामाजिक कार्यकारिणी के निर्देशन में संपन्न होगा।
कार्यक्रम में क्रिकेट नॉक आउट प्रतियोगिता, बैडमिंटन पुरुष व महिला प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, और सीनियर कैटेगरी में खेली जाएगी। महिलाओं व बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मैच की टाइल्स का आयोजन कॉलोनी में 21 दिसंबर को किया जाएगा। उद्घाटन सत्र से लगाकर खेलों के कोर्ट रेफरी का दायित्व सौंप दिया गया है। इस वर्ष यह तय किया गया कि यदि कोई समाजजन अपने परिजन की पुण्य स्मृति में पुरस्कार देना चाहे तो अपने स्वजन का नाम चस्पा कर दे सकता है। युवाओं द्वारा सर्वसम्मति से इस फैसले का स्वागत किया गया। समय को ध्यान रखते हुए नियमों का इस बार कड़ाई से पालन करने और व्यस्थाओं में सहयोग करने हेतु उपस्थित ग्राम प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राघवेंद्र सोनी और उपाध्यक्ष चिराग सोनी की युवा टीम द्वारा भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी आगे बढ़कर ली गई। बैठक में कॉलोनी से हरीश सोनी, दिलीप सोनी, अश्विन सोनी, दिनेश सोनी, समय, यश बांसवाड़ा जिले से सुभाष सोनी अरथूना, मनोज सोनी कलिंजरा, सतीश सोनी सज्जनगढ़, योगेश सोनी, हिमेश सोनी डडूका, बागीदौरा से पटवारी हार्दिक सोनी, धवल सोनी, रजनीश सोनी, रमेश चंद्र सोनी, धनपाल सोनी, दीपक सोनी, अमरसिंह का गढ़ा से भूपेश सोनी और अन्य युवा उपस्थित रहे। ये महेश सोनी ने दी।