गंगापुर सिटी | 27 दिसंबर 2024 बुधवार को विप्र प्रीमियर लीग 2 का दिन का प्रथम मैच टीम चाणक्य तथा टीम वशिष्ठ के मध्य खेला गया।
इस मैच में टॉस के बॉस दिलीप तिवारी रहे। टॉस के बाद सभी कमेटी के सदस्यों के द्वारा टॉस के बॉस का सम्मान किया गया ।
टीम वशिष्ठ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और और टीम के ओपनर बल्लेबाज मनीष शर्मा ने अपनी टीम को एक बहुत अच्छी शुरुआत दी लेकिन उनके बाद टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाया लेकिन अंत में रवि ने एक अच्छी पारी खेली जिसकी बदौलत टीम निर्धारित 15 ओवर में 102 रन ही बना पाई।
जवाब में लक्ष्य के पीछे करने उतरी टीम चाणक्य के बल्लेबाजों ने बहुत ही अच्छा खेल दिखाया और सभी बल्लेबाजों ने संयम से बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत टीम चाणक्य ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया।
इस मैच की सिक्स ऑफ द मैच कपिल गौतम रहे।
बॉलर ऑफ़ द मैच राकेश जैमिनी रहे।
कैच ऑफ़ द मैच पवन शर्मा रहे।
तथा मैन ऑफ द मैच राकेश जैमिनी रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए।
दिन का द्वितीय मैच टीम विश्वामित्र तथा टीम कौटिल्य के मध्य खेला गया।इस मैच में टॉस के बॉस रमाकांत जी शर्मा तथा दीपक शर्मा रहे। टॉस के बाद सभी कमेटी के सदस्यों के द्वारा टॉस के बॉस का सम्मान किया गया ।
टीम विश्वामित्र ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया जो कि तब सही साबित होता दिखा जब विपरीत टीम का कोई भी खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल पाया और मैं आया और मैं गया की होड़ सभी खिलाड़ियों में लग गई जिसके कारण पूरी टीम मात्र 13 ओवर में 70 रन पर आउट हो गई और टीम विश्वामित्र को बहुत छोटा लक्ष्य दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम विश्वामित्र के सलामी बल्लेबाजों द्वारा अच्छी पारी खेली गई और मात्र 7 ओवर में उन्होंने यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और टीम विश्वामित्र 9 विकेट से इस मैच को जीत गई।
इस मैच के सिक्स ऑफ द मैच पुलकित शर्मा रहे।
बॉलर ऑफ़ द मैच डॉक्टर डीसी शर्मा रहे। कैच ऑफ़ द मैच पुलकित शर्मा रहे। तथा मैन ऑफ द मैच डॉक्टर डीसी शर्मा रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए।
विप्र प्रीमियर लीग 2 का फाइनल मैच 31 दिसंबर को खेला जाएगा।