चना का होरा भूंजते वक्त भड़की आग ने 5 घरों को बनाया निशाना गृहस्थी जलकर राख एक मासूम जिंदा जली

Support us By Sharing

कौशांबी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मडुकी गाव मे खेत के चना का होरा भूनते वक्त आग भड़क गई और गांव के 5 घर को अपने आगोश में ले लिया देखते देखते 5 घर की गृहस्थी आग में जलकर राख़ हो गई।इस बिकराल अग्निकांड मे अपने नाना के घर आई एक 4 साल की मासूम जिंदा जल गई।तमान प्रयास के बाद मासूम को घर से बाहर नहीं निकाला जा सका। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस व दमकल की टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। एसडीएम ने जांच के बाद मृतक बच्ची के माँ को दैवीय आपदा कोष से आर्थिक मदद दिये जाने का भरोषा दिलाया है। एसडीएम के मुताबिक जिनके मकान जले है उन्हे भी राजस्व टीम द्वारा नुकसान के आकलन पर मुआवजे की आर्थिक सहायता दी जाएगी।जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली के  रामपुर मडुकी फैजीपुर गांव मे दसरथ पुत्र भूससु का परिवार रहता है। होली के मद्देनजर दसरथ के घर उसकी विधवा बेटी फूलकली पत्नी स्व उमेश कुमार निवासी झलवा थाना धूमनगंज प्रयागराज अपने 2 बेटी अनुष्का 4 वर्ष व नमिता 6 माह के साथ आई हुई थी। बुधवार की शाम घर परिवार के लोग खेत मे काम करने गए थे। अनुष्का और नमिता घर में सो रही थी। इसी बीच घर मे रहस्यमय तरीके से आग लग गई। आग ने विकराल रूप लेकर घर को अपनी चपेट मे ले लिया तो लोगों को जानकारी हुई। आनन फानन मे परिवार के लोगो ने आग के बीच घिरी नमिता को बाहर निकाल लिया लेकिन अनुष्का 4 वर्ष घर के अंदर आग मे घिरकर जिंदा जल गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। दशरथ के घर से आग ने भयानक रूप लेकर गांव के राजेश, नरेश, राकेश, भैयालाल, के घरो को अपनी चपेट मे ले लिया। भीषण अग्निकांड मे 5 घरो की गृहस्थी जलकर राख बन गई। आग लगने की सूचना पर थाना मंझनपुर पुलिस व दमकल की दो गाड़ी ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया। मौके पर जांच को पहुचे एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अग्निकांड के मामले की जांच के आदेश दिये गए है। आग लगने से मृत बच्ची अनुष्का की माँ फूलकली को दैवीय आपदा कोष से आर्थिक मदद के 4 लाख रुपये दिए जाएगे। इसके अलावा जिन घरों मे आग लगने से नुकसान हुआ है। इसका आकलन कर राजस्व टीम की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!